Jhumka Tiraha bareilly

Jhumka Tiraha Bareilly

शहर के प्रमुख एंट्री मार्गो की चौड़ाई बढ़ाने के साथ एंट्री प्वाइंट को भव्य रुप देने की तैयारी भी तेज हो गई है। शहर के प्रमुख एंट्री प्वाइंट पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए बीडीए ने धरातल पर काम शुरु कर दिया है। तेजी से एंट्री प्वाइंट निर्माण का काम किया जा रहा है।

इन्वर्टिस तिराहे पर राम द्वार के बाद अब झुमका तिराहे पर भरत द्वार का निर्माण भी शुरु कर दिया गया है। गौरतलब है कि बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से शाहजहांपुर रोड पर नकटिया से रजऊ परसपुर तक, डेलापीर तिराहे से बैरियर टू, के साथ बदायूं रोड को सिक्स लेन बनाने का काम कर रहा है। रामपुर रोड पर भी मिनी बाईपास से झुमका तिराहे तक फोरलेन निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही तीनों ही प्रमुख सड़कों के एंट्री प्वाइंट पर भव्य द्वार बनाने का प्रोजेक्ट भी तैयार किया गया है। बीडीए की ओर से इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास राम द्वार, बदायूं रोड पर लक्ष्मण द्वार और रामपुर रोड पर भरत द्वार बनाया जाएगा। जल्द ही सभी जगह द्वार निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Entry Gate , Bharat Dwar Bareilly Jhumka Tiraha Bareilly
Entry Gate , Bharat Dwar Bareilly Jhumka Tiraha Bareilly

विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद विकास के अहम प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। सोमवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने जा रही है।

बैठक में कुतुबखाना, सुभाषनगर ओवरब्रिज जैसे अहम प्रोजेक्ट के साथ हैंडीक्राफ्ट सेंटर और शहर के विकास से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। स्मार्ट सिटी के तहत तेजी से विकास कार्य कराने के लिए अधिकारी और तकनीकी इंजीनियर चर्चा करेंगे। बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बीडीए उपाध्यक्ष, सचिव, एक्सईएन, नगर निगम के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, पावर कारपोरेशन, जल निगम सहित दूसरे विभागों की टीम रहेगी। बैठक में विभागों के बीच तालमेल बनाने पर भी जोर दिया जाएगा।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया भव्य द्वार बनाने का काम तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सभी जगह काम पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा होने के बाद शहर में प्रवेश पर आकर्षक प्रवेश द्वार से स्वागत होगा।