Mr. Joginder Singh BDA VC
  • आज दिनांक 04-04-2022 को BDA VC Mr Joginder Singh, बरेली द्वारा प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे अवस्थापना एवं रामगंगा नगर आवासीय योजना के कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री योगेन्द्र कुमार, सचिव, श्री आशु मित्तल, अधिशासी अभियन्ता, श्री आर0के0 चैधरी, सहायक अभियन्ता, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, सहायक अभियन्ता, श्री कवलेश्वर प्रसाद, सहायक अभियन्ता, अन्य अभियन्तागण एवं सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित थे।
  • उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा एक्जूकेटिव क्लब रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त निर्देशित किया गया कि पुराना पीपल के पेड़ का घेरा बनाते हुए साइड से रास्ता बना दिया जाये तथा अवशेष बिजली के खम्भे हटाने और सड़क का ब्लैक टाॅप प्रत्येक दशा में तीन दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये तथा नकटिया नदी के पुल से आगे सड़क पर पानी भरा था उसे निकालकर तत्काल गिट्टी आदि डालकर रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाये, ताकि जन-सामान्य को आवागन हेतु असुविधा का सामना न करना पड़े। उक्त कार्य सम्बन्धित ठेकेदारों को शीर्ष प्राथमिकता पर कराने हेतु निर्देशित किया गया।
BDA VC Mr. Jogender Singh visited Ramganga nagar site
BDA VC Mr Joginder Singh visited Ramganga nagar site
  • रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-01 में साबरमती एवं ब्रहम्पुत्र में काफी अवैध कब्जेदार है, उनके सम्बन्ध में सम्बंधित सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि इन लोगों को अवगत कराया जाये कि इनको सस्ती दरों पर प्लाॅट एवं फ्लैट उपलब्ध कराये जा रहे है तथा 14 लोगों द्वारा सचिव, ब0वि0प्रा0 के समक्ष उपस्थित होकर वैकल्पिक प्लाॅट लेने की लिखित सहमति दे दी गयी है तथा इन्हंे दो दिवस के अन्दर वैकल्पिक प्लाॅट आंवटित कर दिये जायेगें और इनके द्वारा स्वेच्छा से बी0डी0ए0 की अर्जित भूमि पर अवैध कब्जा छोड़ने का भी प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।
  • सेक्टर-01 की बाउन्ड्रीवाल से सटे हुए खड़जें का निरीक्षण किया गया, निरीक्षणाोंपरान्त ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि कार्य गुणवत्ता ठीक रहे ताकि किसानों आदि के आवागमन में असुविधा उत्पन्न न हों। ग्राम पहाड़गंण के ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनायी जा रही खड़ंजा युक्त रास्ता का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये ताकि ग्रामीणों को आवागमन के लिए अच्छी सड़क मिल सके। रामनगर एवं मोहनपुर के लिए भी बनायी जा रही सड़क का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि अतिशीघ्र सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाये ताकि ग्रामीणों के आने जाने के लिए वेहतर सड़क उपलब्ध हो सके।
BDA VC Mr. Jogender Singh visited Alakhnanda Enclave Sector 1 Ramganga nagar bareilly
BDA VC Mr Joginder Singh visited Alakhnanda Enclave Sector 1 Ramganga nagar bareilly
  • सेक्टर-1 में सावरमती इन्कलेव, बृहम्पुत्र इन्कलेव का निरीक्षण किया गया। मौके पर सम्बन्धित सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता एवं ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायें। सेक्टर-2 में गंगा, नर्मदा एवं कावेरी इन्कलेव में हो रहे विकास कार्यो की अत्यन्त धीमीगति से होने पर आक्रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित ए0ई0/जे0ई एवं ठेकेदार को तत्काल विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। प्राधिकरण का नवीन कार्यालय का निरीक्षण करते समय सम्बन्धित ए0ई0/जे0ई0 एवं ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि इसी माह में तृतीय तल की स्लैब का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाये। निधिवन पार्क की डिजाइन अतिशीघ्र फाइनल कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया।
  • सेक्टर-4 में अलखनन्दा इन्कलेव में सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक करने एवं साइट पटरी पर मिटटी की भराई करने के निर्देश दिये गये जिससे वृक्षारोपण ससमय प्रारम्भ कराया जा सकें।
  • सेक्टर-5 एवं 7 में बनाये जा रहे साॅपिंग काम्पलैक्स का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी पायी गयी। इस हेतु सम्बन्धित ए0ई0/जे0ई एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि कार्य की प्रगति बढ़ाकर स्लैब का कार्य माह अपै्रल-2022 में पूर्ण किया जाये।
  • सेक्टर-09 में सत्यम इन्कलेव एवं सेक्टर-10 सरयू इन्कलेव में निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के निर्देश सम्बन्धित ए0ई0/जे0ई एवं ठेकेदारों को दिये गये एवं सेक्टर-09 में गेट के निर्माण हेतु ड्राइंग अतिशीघ्र फाइनल कराकर गेट का कार्य प्रारम्भ कराया जाये। सेक्टर-12 में सड़कों के कार्य में प्रगति बढ़ाने एवं गेट का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।
BDA VC Mr. Jogender Singh visited Sabarmati Enclave Sector 1 Ramganga nagar bareilly
BDA VC Mr Joginder Singh visited Sabarmati Enclave Sector 1 Ramganga nagar bareilly