मा0 मुख्यमंत्री Visited Ramganga Nagar Ramayan Vatika Bareilly

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही रामगंगा नगर योजना में रामायण वाटिका का निरीक्षण किया गया तथा बरेली विकास प्राधिकरण की ग्रेटर बरेली आवासीय योजना का शिलान्यास किया गया एवं रामायण वाटिका में हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के समय श्रीमती सौम्या अग्रवाल, आयुक्त, बरेली मण्डल, बरेली व श्री जोगिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि लगभग 600 एकड़ क्षेत्रफल में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ग्रेटर बरेली आवासीय योजना का विकास बरेली विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में किसानों को प्रतिकर के रूप में रू-1377 करोड़ की धनराशि वितरित की जाएगी। विकास कार्यों सहित परियोजना की कुल लागत रू0-2200 करोड़ होगी। योजना के अन्तर्गत किसानों को रू-635 करोड़ से अधिक की धनराशि अब तक प्रतिकर के रूप में वितरित की जा चुकी है। 5 भू-स्वामियों को मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों के द्वारा चेक वितरण भी किया गया। उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि योजना के अन्तर्गत विश्व स्तरीय शैक्षणिक, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास हेतु मेडिसिटी व नॉलेज पार्क प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सॉफ्टवेयर कम्पनियों को आकर्षित करने के लिए साइबर सिटी का प्रस्ताव भी किया गया है। योजना की समस्त जोनल रोडो को 45 मीटर चौड़ा प्रस्तावित किया गया है तथा योजना में 40 प्रतिशत भूमि सड़क, पार्क, स्टेडियम, कम्युनिटी सेन्टर व अन्य सार्वजनिक उपयोगों के लिए आरक्षित की गयी है। योजना में समस्त बिजली, टेलीफोन आदि की समस्त लाईनें भूमिगत ही रहेगीं।

रामायण वाटिका में हनुमान जी की मूर्ति

उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामायण वाटिका के बारे में भी मा0 मुख्यमंत्री जी को विस्तार से बताया गया। भगवान राम वनगमन के समय जिन-जिन स्थानों से होकर गए व जिन-जिन स्थानों पर उनके द्वारा विश्राम किया गया, उन स्थलों पर जो वृक्ष मौजूद थे, उन वृक्षों का रोपण इस वाटिका में किया जायेगा। तथा भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े उन प्रसंगों का विस्तृत विवरण व उन प्रसंगों से जुड़ी मूर्तियाँ यहाँ स्थापित की जायेगी। इस रामायण वाटिका में चित्रकूट वाटिका, दण्डकारण्य वाटिका, पंचवटी वाटिका, माता सबरी आश्रम, किष्किन्धा वाटिका, अशोक वाटिका, पम्पा सरोवर आदि की संकल्पना को विकसित किया जा रहा है। पम्पा सरोवर में भगवान राम की 52 फिट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त वाटिका की दीवारों पर भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को पत्थरों पर उकेरा जायेगा। वाटिका में दशावतार स्तम्भ का निर्माण भी कराया जाना है। जिसमें भगवान विष्णु के समस्त अवतारों को प्रदर्शित किया जायेगा।

इन संकल्पना का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्राचीन दुर्लभ वृक्षों/वनस्पतियों के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ी को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के जीवन व भारतीय संस्कृति के विभिन्न आयामों से परिचित कराया जाए।

इसके अतिरिक्त बरेली विकास प्राधिकरण की उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी मा0 मुख्यमंत्री के समक्ष किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राधिकरण के कार्यों की प्रशंसा की गयी तथा निर्देश दिए गए कि निर्माण एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर ही पूरा किया जाए। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि नयी आवासीय योजनाओं के विकास के समय ध्यान दिया जाए कि योजनाओं से पर्याप्त रोजगार सृजन हो। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि टाउनशिप में सीवेज, ड्रेनेज व ठोस अपशिष्टों के प्रबन्धन में देशी पद्धतियों का उपयोग किया जाए। एस0टी0पी0 चलाने के खर्चे बहुत अधिक होते है। यदि देशी मॉडल अपनाये जायेंगे तो खर्चों में बहुत अधिक कमी होगी। यह भी प्रयास किया जाए कि तरल व ठोस अपशिष्टों का शोधन इस रीति से किया जाए तथा उनकी रिसाईक्लिंग इस प्रकार की जाए जिससे कोई भी अपशिष्ट टाउनशिप से बाहर न जाए। गोरखपुर में इस विषय में सफल प्रयास किये गये हैं।

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा यह निर्देश भी दिये गये कि आवासीय टाउनशिप के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक कलस्टर, मेडिसिटी व नॉलेज पार्क भी विकसित किये जाए, जिससे लघु उद्यमियों व सेवा क्षेत्र से जुडे़ व्यक्तियों को रोजगार भी प्राप्त हो।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *